डेली आती हैं डेढ़ सौ फर्जी कॉल्स
पुलिस कंट्रोल रुम पब्लिक की हेल्प के लिए बनाया गया था। किसी भी तरह की प्रॉब्लम में फंसे लोग 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकते हं,ै लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंट्रोल रुम में तैनात महिला कर्मचारी अनवांटेड कॉल्स से परेशान हैं। अश्लील बातों के साथ गाली गलौज तक की कॉल्स आती हंै। डेली तकरीबन सौ से डेढ सौ ऐसी कॉल्स आती हैं। कंट्रोल रुम में तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। जिसके बाद एसएसपी ने ऐसे मोबाइल नंबर्स को ट्रेस करने के निर्देश दिए थे। कंट्रोल रुम संचालक ने कई नंबरों की लिस्ट तैयार की है। अब उन नंबरों के  मोबाइल यूजर्स की पहचान कर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी अरेस्टिंग भी की जाएगी।