PATNA: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का बड़ा इम्पैक्ट हुआ है। पटना, एम्स में डॉक्टरों की फर्जी नियुक्तियों को लेकर सबसे पहले हमने खबर ब्रेक की थी जिसका बड़ा असर हुआ है। हमारी खबर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री ने रविवार को दिल्ली में समीक्षा बैठक में कहा कि पटना एम्स में फर्जी नियुक्ति में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध नियुक्तियों की जांच उच्च स्तरीय कमेटी करेगी। इस कमेटी में दिल्ली एम्स के वरिष्ठ शिक्षक और अधिकारी शामिल होंगे। कमेटी 30 दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। इसका अनुकरण पटना एम्स में भी होगा। बैठक में पटना एम्स में पूर्व में हुई अवैध नियुक्तियों पर भी चर्चा ह ई, जिसमें जांच कमेटी की रिपोर्ट में तकनीकी एवं अन्य पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।