- पानी की टंकी के पास महिला की चेन लूट कर भाग रहे बदमाश चढ़े ट्रैफिक पुलिस के हत्थे

- ट्रैफिक पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

ALLAHABAD: अगर आप ये सोचते हैं कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ गाडि़यों के चलान करने में ही व्यस्त रहती है तो ये आपकी गलतफहमी है। इलाहाबाद की ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। इसका नजारा फ्राइडे को सिविल लाइंस एरिया में देखने को मिला। पानी की टंकी चौराहे के पास एक महिला की चेन स्नैचिंग करके भाग रहे बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से महिला से लूटी चेन भी बरामद कर ली और आरोपियों को सिविल लाइंस थाने को सौंप दिया।

सिविल लाइंस की ओर जा रही थी महिला

कालिंदीपुरम् में रहने वाले मधुबाला श्रीवास्तव फ्राइडे को अपने बेटे मनीष श्रीवास्तव के साथ बाइक से किसी काम के सिलसिले में सिविल लाइंस की ओर आ रही थी। जैसे ही वह पानी की टंकी चौराहे के पास पहुंची, उसी समय बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने तमंचा सटाकर मधुबाला की चेन लूट ली और वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक के दो सिपाहियों ने इसकी सूचना आगे चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे टीआई इन्द्रपाल को दी। सूचना मिलते ही टै्रफिक पुलिस के टीआई एक्टिव हो गए। उन्होंने दोनों बदमाशों की बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिस को अपने पीछे आता देख बदमाशों ने तमंचा फेक दी। इसी बीच सिविल लाइंस के एनवाई रोड के पास बदमाशों की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वे गिर पड़े। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन भी बरामद कर ली। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम धनंजय सिंह यादव निवासी सोहबतियाबाग व उमाशंकर निवासी अल्लापुर बताया।