ऐसी है जानकारी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जन्मे राजेश विवेक ने बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्मों में दो दशक से भी अधिक समय तक काम किया।उनके फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने कराई। राजेश की पहली फिल्म जुनून (1978) में उन्हें श्याम बेनेगल ने ही काम दिया था। 'लगान' फिल्म में गुरन बाबा का और 'स्वदेश' फिल्म में डाकिये का किरदार निभा चुके राजेश विवेक ने कई नामचीन फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।

महाभारत में 'वेदव्यास' को जीवंत किया
उन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में वेदव्यास की भूमिका निभाई। शुरुआती फिल्मी कॅरियर में उन्होंने बतौर विलेन कई फिल्में की। इनमें वीराना, जोशीले सरीखे फिल्में प्रमुख रहीं। फिल्मों में कई छोटी-मोटी भूमिकाओं के बाद उन्होंने हास्य या सहयोगी कलाकार के रूप में कई सफल फिल्में की। इसमें 'मुझसे शादी करोगी', 'बंटी और बबली' भी शामिल हैं।

टीवी सीरीज में भी किया बेहतरीन काम
राजेश ऐतिहासिक टीवी सीरियल 'भारत एक खोज' में काम करने के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी सबसे यादगार भूमिका सीरियल 'अघोरी' में देखने को मिली थी। कैटबरी 5 स्टार के प्रोमो में भी उन्होंने काम किया था। दर्शकों के बीच उनका काम काफी सराहनीय रहा।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk