आसीन होने के योग्य नहीं

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र इधर लगभग एक महीने से हड़ताल पर है। वे लगातार पुणे स्थित संस्थान के संचालन परिषद के अध्यक्ष पद पर धारावाहिक ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर में मशहूर हुए गजेंद्र चौहान का विरोध कर रहे हैं। एफटीआईआई छात्रों का कहना है कि चौहान के पास संस्थान का नेतृत्व की क्षमता नहीं है। वे बस अपने रसूख के बल पर इस पद पर काबिज हो गए है। छात्रों का तो यहां तक कहना है कि यहां पर कुछ खास पदों पर ऐसी कई और नियुक्तियां हुई हैं जो उन पदों पर आसीन होने के योग्य नहीं हैं। जिससे अब वे लोग उनके नेतृत्व में पढा़ई नहीं कर सकते है। इसे लेकर छात्र लगभर एक महीने से वहां पर चलने वाली कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। छात्रों ने ऐलान किया है कि जब तक गजेंद्र चौहान इस पद से हटाए नहीं जाते तब वे कक्षाओं में प्रवेश नहीं करेंगे। इतना ही नहीं एफटीआईआई के छात्र अन्य किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेंगे।

ठोस कदम उठाना चाहिए

ऐसे में इन छात्रों के समर्थन में मनोरंजन की कई हस्ितयां शामिल हो चुकी हैं। अब इसी सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर भी शामिल हो गए हैं। अभिनेता रणबीर कपूर का छात्रों के समर्थन में एक वीडियो भी जारी हुआ है। रणबीर कपूर का कहना है कि एफटीआईआई के छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। उनकी समस्या पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही रण्ाबीर कपूर ने गजेंद्र चौहान को हटाए जाने की मांग पर कहा कि छात्रों की मांग गलत नहीं हैं। वे कोई चांद जैसी कठिन चीज नहीं मांग रहें है। छात्रों को योग्य शिक्षक और सही पाठ्यक्रम मिलना ही सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk