Lucknow: अभी कुछ महीने पहले हुए विधान सभा के इलेक्शन में शहर सितारों की चकाचौंध से जगमगा गया था। किसी कैंडीडेट के मंच पर हेमा मालिनी ने कमान सम्भाली तो कहीं गोविन्दा का जादू चला। मंगलवार को निकाय चुनाव में भी सितारों का खाता खुल चुका है।

अपने दौर की ग्लैमरस अदाकारा जीनत अमान पीस पार्टी को सपोर्ट करने के लिए शहर में मौजूद थीं तो फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल राय, महाभारत फेम सुरेन्द्र पाल और जय हनुमान की शिल्पी शुक्ला नैतिक पार्टी को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे।

काफी पॉलीटिकल दिखे सितारे

जीनत अमान हो या राहुल राय क्या पॉलिटिक्स में आना है इस सवाल पर यही जवाब था कि नहीं, लेकिन जिस पार्टी के लिए वो शहर में मौजूद थे उसके लिए वो काफी पॉलीटिकल अंदाज में नजर आए। सोमवार को जीनत अमान ने पुराने शहर में रोड शो किया। इस शो में पीस पार्टी से मेयर प्रत्याशी मोहम्मद रईस के लिए लोगों से मिली और वोट की अपील भी की।

वहीं मंगलवार को जीनत अमान प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुई और मीडिया से खुलकर बात की। लेकिन ज्यादा टाइम उन्होंने पार्टी के बारे में बात की और उनकी दूसरे कार्यक्रमों में ही व्यस्त रहीं।

पालीटिकल गेम के लिए नहीं

जय शंकर प्रसाद सभागार में नैतिक पार्टी और उसके प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने की बात कहने वाले राहुल राय कहते हैं कि मैं बहुत ही स्ट्रेट फावर्ड बंदा हूं। पॉलिटिक्स जो एक अलग तरह का ही खेल है मैं उसके लिए कैपेबिल नहीं हूं। मैं इंडीविजुअल बंदे को जानता हूं सो मैं यहां उनके सपोर्ट में आया हूं।

क्योंकि राहुल काफी समय बाद लखनऊ आए थे सो हर कोई उनसे फिल्मी जीवन के बारे में बात करने के लिए बेकरार था, लेकिन क्योंकि पार्टी के कई कार्यक्रम थे सो जैसे ही पार्टी की तरफ से जल्दी-जल्दी सवाल करने का कहा गया तो राहुल ने भी बात को जल्द ही खत्म किया। राहुल ने बताया कि  22 साल बाद परदे पर बहुत जल्द वापसी कर रहे हैं। क्योंकि जो क्रियेटिव काम की वो तलाश में थे इंडस्ट्री में अब वो क्रियेटिव काम हो रहा है। नये लोग काम करने वाले आ रहे हैं।

बस मुझे अच्छा लगा

महाभारत के द्रोणाचार्य से महादेव के दक्ष तक का सफर छोटे परदे पर तय करने वाले सुरेन्द्र पाल ने भी यही कहा कि क्योंकि वो पार्टी के अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल को जानता हूं वो हमारी इंडस्ट्री से जुड़े हैं इसलिए वो आज यहां मौजूद हैं। वहीं शिल्पी शुक्ला से जब कुछ बोलने के लिए कहा गया तो सिर्फ हंस कर यही कह सकी कि मैं आज यहां मौजूद हूं इसकी मुझे बहुत खुशी है।