सेंसर की मनमानी

कंगना रनौत हाल ही में सीएनएन के एक कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे। ऐसे में इस मौके पर कंगना से ‘उंड़ता पंजाब’ और सेंसर के बीच चल रहे विवाद के बारे में पूछा गया। जिस पर कंगना सेंसर के खिलाफ जो बोली वह सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया है। कंगना का कहना था कि से आज अपनी मनमानी कर रहा है। उसका काम सर्टिफिकेट देना है और वही काम उसे करना चाहिए लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहा है। ऐसे में साफ है कि आज ब्रा को ब्लर करने वालेसेंसर बैठे इन लोगों का फिल्म वालों को मिलकर मुकाबला करना चाहिए। इस दौरान कंगना ने अपने साथ भी सेंसर द्वारा की गई मनमानी का किस्सा सुनाया।

रवैया ठीक नहीं

कंगना का कहना था कि फिल्म ‘क्वीन’ में एक सीन में उन्होंने ब्रा पहननी थी। सेंसर को उसमें भी प्रॉब्लम हो गई थी। सेंसर ने उनकी ब्रा को ब्लर करवा दिया था। जब कि हकीकत में देखा जाए तो सेंसर बोर्ड को किसी भी फिल्म को कट लगा-लगा के खत्म कर देने का कोई हक नहीं है। सेंसर की इस प्रक्रिया को लेकर कंगना कहती है कि उन्हें ये नहीं समझ में आया कि औरत की ब्रा समाज पर कैसे खराब असर डाल सकती है। ये सब कहने के साथ ही कंगना ने मंच पर बैठे अरुण जेटली से भी कहा कि सर सेंसर बोर्ड फिल्मकारों की ओर अपना रवैया ठीक नहीं कर रहा है। इसलिए इस ओर ध्यान देना बेहद जरूरी है। कंगना की अपील पर अरुण जेटली ने इस दिशा में प्रयास करने की बात कही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk