ऐसी है जानकारी

दरगाह में पहुंचने के बाद उन्होंने पुरानी मन्नत वाले धागे को भी खोला। इसके बाद अपनी दूसरी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी और उसका धागा भी बांधा। उन्होंने यहां 45 मिनट तक रुककर दुआ की। इस मौके पर वह अकेली नहीं थीं। उनके साथ वहां पर फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक राणा व अन्य दो लोग भी मौजूद थे। दरगाह के अंदर वह नकाब पहनकर पहुंचीं।

लोगों की जमा हुई भारी भीड़

नकाब को हटाने के बाद भी उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था। मौके पर कटरीना के पहुंचने के कारण लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घंटों यहां भीड़ लगाकर लोग उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते रहे। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था का भी काफी पुख्ता इंतजाम किया गया। लोगों की धक्का-मुक्की के बीच किसी को चोट न पहुंचे, इस बात का भी खास ख्याल रखा गया।

हर फिल्म की रिलीज पर आती हैं यहां

दरगाह में सैफ मियां ने बताया कि कटरीना अपनी हर नई फिल्म की सफलता के लिए यहां पर धागा बांधने आती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म के लिए मन्नत मांगी है। उन्होंने बताया कि अब तक वह 5 बार दरगाह आ चुकी हैं। याद दिला दें कि बीती 9 सितंबर को ही कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' रिलीज हुई। फिलहाल फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk