ज्वाइंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का किया दौरा, एनआरसी में बच्चों की तादाद बढ़ाने के निर्देश

BAREILLY:

मरीजों को मिल रहे इलाज व सुविधाओं की असलियत परखने को एडी हेल्थ डॉ। अनीता दत्त ने मंडे को ज्वाइंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का दौरा किया। सुबह 9.45 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची एडी हेल्थ ने मेल व फीमेल दोनों हॉस्पिटल का दौरा किया। एडी हेल्थ ने सीएमएस डॉ। परवीनजहां संग हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया। वहीं ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से उन्हें मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली। बच्चा वार्ड का दौरा करने के बाद एनआरसी पहुंची एडी हेल्थ ने मुहैया 10 बेड के मुकाबले एडमिट 7 कुपोषित बच्चों की तादाद कम देखकर चिंता जताई। एडी हेल्थ ने डॉक्टर्स को एनआरसी में कुपोषित बच्चों की तादाद बढ़ाने के निदर्1ेश दिए।

प्रसूताओं के लिए क्राइसिस रूम

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बाद एडी हेल्थ ने फीमेल हॉस्पिटल का रुख किया। फीमेल हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ। अलका शर्मा से प्रसूताओं की डिलीवरी व नवजातों के इलाज पर जानकारी ली। मातृत्व सप्ताह के तहत हो रही प्रसूताओं की जांच के बारे में भी एडी हेल्थ ने रिपोर्ट पूछी। जांच में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली प्रसूताओं को हॉस्पिटल में ही फौरी राहत और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए एडी हेल्थ ने एक क्राइसिस रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। एडी हेल्थ ने परिसर में बन रही 100 बेड वाली मैटरनिटी विंग के निर्माण का भी जायजा लिया। इसके बाद एडी हेल्थ ने नए बने एमडीआर वार्ड व बर्न यूनिट का भी जायजा लिया। यहां मरीजों को मिल रहे बेहतर इलाज की व्यवस्था देख एडी हेल्थ ने संतोष जताया।