शुक्रवार शाम हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

ALLAHABAD: एडीए ने शुक्रवार शाम धोबीघाट चौराहे से लोक सेवा आयोग चौराहे के बीच जीटी रोड पर अभियान चलाकर तीन बिल्डिंग सीज कर दीं। इस कार्रवाई से यहां हड़कंप मचा रहा। बिल्डिंग्स में संचालित दुकानदारों ने इस पर विरोध भी प्रकट किया। उनका कहना था कि एडीए ने एकतरफा कार्रवाई की है, उन्हें पहले से इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी।

अचानक पहुंचा एडीए का दस्ता

बता दें कि शाम तकरीबन पांच बजे एडीए के दस्ते ने ओएसडी पुष्कर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीटी रोड के बाई ओर कार्रवाई की। अधिकारियों ने कहा कि रेजीडेंशियल प्लेस पर बनी इन इमारतों में संचालित दुकानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते सीज करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वाहन खड़ी करने की खुद व्यवस्था करनी होगी, जिससे राहगीरों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। आपको बता दें कि जीटी रोड पर एडीए द्वारा सौंदर्यीकरण कराकर साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। यही कारण है कि शुक्रवार को टीम ने अचानक पहुंचकर तीन बिल्डिंग को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। सीज की गई इमारतों में कोचिंग का संचालन भी किया जाता है।