वेबसाइट पर मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी

ALLAHABAD:

आवासीय योजनाओं के साथ ही एडीए से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी पब्लिक तक पहुंचाने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने अपनी नई वेबसाइट तैयार कराई है। इसकी लांचिंग सोमवार को एडीए वीसी देवेंद्र कुमार पांडेय, सचिव वंदना त्रिपाठी, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक पीके सोलंकी ने की।

संपत्तियों का विवरण अवलेबल

वीसी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि नई वेबसाइट पर विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों व आवंटन के लिए खोले गए पंजीकरण का विवरण उपलब्ध होगा। यही नहीं मानचित्र स्वीकृति से सम्बंधित नियमों व शासनादेशों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। महायोजना, जोनल प्लान आदि भी वेबसाइट पर अवलेबल हैं। प्राधिकरण से स्वीकृत तलपट मानचित्र, गु्रप हाउसिंग व व्यवसायिक भवनों की सूची भी उपलब्ध कराई जा रही है। वेबसाइट लांचिंग के साथ ही एडीए द्वारा ई-न्यूज लेटर का भी उद्घाटन किया गया।