आगरा। एडीए सोडियम लाइट के स्थान पर एलईडी लाइट लगाएगा, जिससे एक साल में बिजली बिल के तौर पर करीब साढे़ तीन करोड़ बचाएगा। इसके साथ ही बिजली की बचत में एडीए का बड़ा कदम साबित होगा। इस विषय पर एडीए बोर्ड की बैठक में कमिश्नर प्रदीप भटनागर के साथ चर्चा हो चुकी है।

30 से 40 करोड़ का आएगा खर्चा

अधिकारियों के मुताबिक एडीए की सीमा में जितनी सोडियम लाइट लगीं हैं, अगर उन्हें एलईडी लाइट में बदला जाता है तो 30 से 40 करोड़ का खर्चा आएगा। इतनी बड़ी रकम जुटाने को लेकर एडीए मंथन कर रहा है।

खराब होने पर बदली जाएं

एलईडी लाइट्स लगाए जाने के खर्चे को लेकर एडीए मुश्किल में है। एडीए इस बात पर विचार कर रहा है कि जितनी सोडियम लाइट खराब होती जाएं, उसी के मुताबिक एलईडी लाइट लगाई जाएं। इससे खर्च का बोझ भी एक साथ वहन नहीं करना पडे़गा। इस संबंध में एडीए अधिकारी कमिश्नर व एडीए अध्यक्ष प्रदीप भटनागर के साथ चर्चा कर रहे हैं।

बिल में करीब 30 से 35 लाख की होगी बचत

मौजूदा समय में एडीए शहर में लगीं सोडियम लाइटों का बिल 60 से 70 लाख अदा कर रहा है। एडीए सूत्रों के मुताबिक अगर इनके स्थान पर एलईडी लाइट लग जाएंगी, तो यह बिल घटकर 30 से 35 लाख ही रह जाएगा। साल में करीब साढे़ तीन करोड़ से ज्यादा की बचत होगी।