एडीए के चपरासी ने वीसी की पत्नी पर लगाया पिटाई और गाली-गलौज का आरोप

ALLAHABAD: एडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को घर बुलाकर काम कराने का एक और मामला सामने आ गया है। पिछले साल तत्कालीन कमिश्नर के पिता द्वारा उत्पीड़न का मामला उजागर होने के बाद अबकी बारी है एडीए वीसी की पत्‍‌नी के उत्पीड़न की। कर्मचारी ने इसकी शिकायत कर दी है और चेतावनी दी है न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह जैसा कठोर फैसला ले सकता है।

रिपोर्टर से शेयर की पूरी घटना

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने पीडि़त चपरासी से घटना के बारे में पूछा तो उसने कुछ इस तरह बताया-

वीसी साहब की मैडम जब से आई हैं। गाली देती और मारती पीटती हैं। बर्दाश्त करने की भी कोई हद होती है।

सोमवार की सुबह मैं काम कर रहा था। एक ग्लास साफ किया, तो उन्होंने कहा गंदा है।

मैं दुबारा ग्लास साफ करने लगा, तो ग्लास गिर गया। बस इसी पर उन्होंने मुझे तीन-चार झापड़ मार दिया।

मार खाने की वजह से मेरा पैंट खराब हो गया।

इसके पहले भी कई बार मारने का प्रयास किया है।

वीसी साहब की मां भी मारने के लिए उतर आती हैं।

सवाल- वीसी से शिकायत नहीं की?

जवाब- उनसे क्या कहें, उनके सामने ही मेम साहब कहती हैं कि प्लेट हटाओ नहीं तो तुम्हारा हाथ-पैर तोड़ देंगे वह कुछ नहीं बोलते

सभी कर्मचारियों के साथ ऐसा हो रहा है। पाल कर्मचारी पर हाथ उठाया था, लेकिन उसने शिकायत नहीं की।

मैं चपरासी हूं। लेकिन बर्तन धुलने के लिए मुझे लगाया गया था। 2007 से परमानेंट नौकरी कर रहा हूं।

न्याय नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगा। अब बर्दाश्त नहीं कर सकता।

(नोट- कर्मचारी के बयान का वीडियो फुटेज रिपोर्टर के पास है)

ठंडा पड़ गया कर्मचारी संगठन

चपरासी की शिकायत पर कर्मचारी संगठन ने पहले तो आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन दोपहर बाद मामला ठंडा पड़ गया। एडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में एडीए वीसी से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो मैं देखूंगा।

इस संबंध में एडीए वीसी बीसी गोस्वामी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। वाट्सएप पर मैसेज उन्होंने पढ़ा लेकिन रिस्पांस नहीं किया।