अवैध रूप से फ्लैट पाने वालों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के रिश्तेदारों और भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के नाम शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जाँच आयोग की रिपोर्ट को राज्य सरकार द्वारा नकारने पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की आलोचना भी की.

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, "सरकार द्वारा रिपोर्ट नकारने से एनसीपी और कांग्रेस का भ्रष्ट चेहरा बेनक़ाब हो गया है."

फड़नवीस ने कहा, "पृथ्वीराज चव्हाण, जिन्हें साफ़ छवि के नेता के रूप में पेश किया गया था, उन्होंने इस रिपोर्ट को नकार कर साबित कर दिया है कि वे भी इस रिपोर्ट में भ्रष्ट बताए गए तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की ही तरह इस भ्रष्टाचार का हिस्सा हैं."

नये विवाद की आशंका

अमरीका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े अमरीका में अपनी घरेलू नौकरानी के कामकाजी वीज़ा के बारे में ग़लत जानकारी देने के आरोपों में गिरफ़्तारी के दौरान हुई बदसलूकी को लेकर चर्चा में हैं.

आदर्श सोसायटी जांच रिपोर्ट में देवयानी का नाम भी

देवयानी मामले ने भारत और अमरीका के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा कर दिया है.

अब आदर्श घोटाले में देवयानी का नाम सामने आने से नया विवाद पैदा हो सकता है.

देवयानी की संपत्तियों को लेकर पहले से ही सवाल उठाए जाते रहे हैं.

वर्ष 1999 में भारतीय विदेश सेवा में भर्ती हुई देवयानी खोबरागड़े ने 31 दिसंबर 2012 को अपनी अचल संपत्तियों के विवरण में कुल 11 संपत्तियों की जानकारी दी है जिनका मौज़ूदा बाज़ार भाव कई करोड़ रुपये है.

देवयानी ने इन संपत्तियों में आदर्श सोसायटी के फ़्लैट का भी ज़िक्र किया है. दस्तावेज़ के मुताबिक, देवयानी ने यह फ्लैट 90 लाख रुपये में ख़रीदा था. दस्तावेज़ के मुताबिक उन्होंने यह फ्लैट ओशिवारा स्थित अपना एक फ़्लैट बेचकर ख़रीदा था.

इनमें से कई संपत्तियाँ ऐसी हैं जो देवयानी को उनके पिता से विरासत में मिली हैं.

International News inextlive from World News Desk