- मुनि पब्लिक स्कूल में योग व कराटे के सिखाये गुर

>VARANASI

अवलेषपुर स्थित मुनि पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों को सेहतमंद रहने के लिए योग की विधियां सिखाई गई। साथ ही आत्मरक्षा के लिए कराटे और गुड टच व बैड टच की जानकारी भी दी गई। ताकि बच्चे वर्तमान परिवेश में सामाजिक बुराइयों से बच सकें और भावनात्मक रूप से मजबूत बनें। मुनि इंटरनेशनल स्कूल के एकेडमिक हेड रविशंकर तिवारी ने बताया कि स्कूल में बेहतर शिक्षण के अलावा रचनात्मकता, भावनात्मकता, बौद्धिकता और सामाजिकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चों के हेल्थ पर खास तौर पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स इंग्लिश के अलावा एक अन्य विदेशी भाषा में भी बात कर लेते हैं, लेकिन व्यवहार में अपनी संस्कृति का पालन करते हैं। जिससे वे अपनी परम्परा और सभ्यता से दूर न होने पाएं। कहा कि स्कूल के टीचर्स को दिल्ली और जापान के प्रशिक्षक ट्रेनिंग देते हैं।