फ्रूट पीलिंग काफी रिलैक्सिंग होती है और ये स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करके स्किन को टोन करती है. ब्यूटी एक्सपर्ट पायल गर्ग का कहना है कि फ्रूट पीलिंग एक नेचुरल प्रोसेस है इसलिए इसे टीनएजर्स से लेकर हर एज ग्रुप के लोग करवा सकते हैं. ये स्किन को डीप क्लीन करके टैनिंग को भी रिमूव करता है.


Process of fruit peeling


ब्यूटी एक्सपर्ट पायल बताती हैं कि पीलिंग में स्किन को डीप क्लीन करके स्क्रब करते हैं. उसके बाद क्रीम और डिफरेंट फ्रूट्स के जूस से मसाज करते हैं. जूस में कुछ ऐसे न्यूट्रीशियस एलिमेंट होते हैं जो स्किन को डीपली क्लीयर करके फ्लॉसेस लुक  देते हैं. उसके बाद फ्रूट पैक अप्लाई करते हैं. 


Good for tanning


अगर स्किन टैन हो गई है तो फ्रूट पील करवाने से फायदा होता है. इससे स्किन में लाइटनिंग आती है, टैनिंग कम हो जाती है और स्किन में एक्सट्रा ग्लो आ जाता है. जिन लोगों की स्किन डल है उन्हें रेग्युलर फ्रूट पील करवाने से स्किन में शाइन आने लगती हैं. इसके अलावा नेचुरल प्रॉसेस होने की वजह से टीन एज गल्र्स भी इसे करवा सकती हैं.

Benefits of peel

1. फ्रूट पीलिंग नेचुरल होता है और इसे करवाने से टैनिंग कम होती है.
2. रफ या दाग धब्बे वाली स्किन पर फ्रूट पीलिंग कराने से रफनेस कम हो जाती है और स्किन स्मूद लगने लगती है.
3. फ्रूट पीलिंग में एसिड नेचुरल और हेल्दी होते हैं.
4. एक्ने वगैरह की प्रॉब्लम में फ्रूट पीलिंग से फायदा होता है.
5. रेग्युलर फ्रूट पील करवाने से स्किन टोन इम्प्रूव होता है और पिगमेंटेशन भी कम होता है.