VARANASI: डिवाइन सैनिक स्कूल, लहरतारा का एनुअल फंक्शन 'जागृति' शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। चीफ गेस्ट डॉ। यदुनाथ दूबे के हाथों दीप प्रज्जवलन से स्टार्ट हुए प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने एक के बाद एक कल्चरल प्रोग्राम प्रेजेंट किया। स्टूडेंट्स ने नाटक, गीत के साथ राजस्थानी व गुजराती डांस प्रेजेंट कर खूब वाहवाही लूटी। चीफ गेस्ट ने कल्चरल प्रोग्राम में पार्टिसिपेट किए स्टूडेंट्स को फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही एनुअल एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सृष्टि यादव, ऋषि कुमार अग्रहरि, कृष्ण मोहन पटेल, वैश्नवी बनर्जी व आदित्य पांडेय को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह को एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, अशोक द्विवेदी, प्रो। आरपी सिंह, महेंद्र सिंह, नागेंद्र रघुवंशी, डॉ। डीबी सिंह एवं डायरेक्टर डिवाइन सैनिक स्कूल एसएन सिंह ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। संचालन सुमेधा शर्मा, सुमित्रा जायसवाल, सुधांशु ने व थैंक्स प्रिंसिपल रमेश चंद्र सिंह ने दिया।