गोरखपुर से दिल्ली सहित अन्य रूट पर अतिरिक्त बसें

दो विमान सेवाओं का सहारा भी ले सकते हैं यात्री

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

होली में ट्रेन में जगह न मिलने पर यात्रियों की मुश्किल में एयरवेज और रोडवेज काम आएगा। ट्रेन में जगह न मिलने पर गोरखपुर से दिल्ली तक आवागमन करने वाले यात्री दोनों विकल्प चुन सकते हैं। भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। हर रूट पर रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलेंगी। होली की छुट्टियों में घर आने के लिए लोगों ने पहले से इंतजाम कर लिया है। वापस लौटने के लिए ट्रेन में मारामारी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में इंतजाम किया गया है।

रोडवेज की व्यवस्था

रूट अतिरिक्त बस

गोरखपुर से दिल्ली 65

गोरखपुर कानपुर 10

गोरखपुर लखनऊ 80

गोरखपुर बढ़नी दिल्ली 10

गोरखपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन - 23

गोरखपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट - 02

गोरखपुर से दिल्ली, लखनऊ की फ्लाइट

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर 11:45 बजे

प्रस्थान - दोपहर 12:15 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - शाम 04:10 बजे

प्रस्थान - शाम 04:30 बजे

वेटिंग बढ़ने से बढ़ने लगी परेशानी

त्योहार में घर आने के लिए लोगों ने इंतजाम कर लिया है। धीरे-धीरे लोग घर लौटने लगे हैं। लेकिन छुट्टियों के बाद वापस लौटने में प्राब्लम खड़ी हो सकती है। गोरखपुर पहुंचने के पहले ही लोगों ने वापस लौटने का इंतजाम शुरू कर दिया है। गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेंस में भी मारामारी शुरू हो गई है। वेटिंग बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। टिकट दलालों के एक्टिव होने की सूचना पर रेलवे की विजलेंस टीम भी एक्टिव हो गई है। तीन और चार मार्च को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में वेटिंग बढ़ने लगी थी। रविवार को तकरीबन हर ट्रेन में वेटिंग था।

रोडवेज ने किया यह इंतजाम

- अतिरिक्त बसें चलाने के लिए कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

- यात्रियों की भीड़ से ज्यादा मेहनत करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

- बिना अनुमति के रोडवेज के कर्मचारी कहीं नहीं जा सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में अवकाश मिलेगा।

- बसों के खराब होने पर मरम्मत के लिए रोडवेज के वर्कशॉप में कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है।

दिल्ली जाने वाली प्रमुख रेल गाडि़यां

गरीब रथ

सत्याग्रह एक्सप्रेस

बिहार संपर्क क्रांति

गोरखधाम एक्सप्रेस

वैशाली एक्सप्रेस

सप्तक्रांति एक्सप्रेस

अनवंतपुरम हमसफर

न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

अवध असाम एक्सप्रेस

डेट स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी फ‌र्स्ट

03 मार्च वेटिंग 31 से लेकर 154 तक 20 09 से 14 चार से 09

04 मार्च वेटिंग 49 से लेकर 11 तक 20 से 21 13 से लेकर 03 से चार

वर्जन

ट्रेन में बर्थ न मिलने पर लोग बसों से यात्रा करते हैं। इसलिए गोरखपुर से दिल्ली सहित अन्य रूट्स पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। इससे होली पर घर आने जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी।

डीबी सिंह, आरएम