शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह अधिकारियों से करेंगे बातचीत

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर पांच मार्च को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस मौके पर वे जिले के आलाधिकारियों से नकल रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम और तैयारियों की जानकारी लेंगे। ये निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को भेज दिया गया है।

18 मंडलों में होनी है परीक्षा

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। ऑनलाइन आवेदन, केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रवेशपत्र का वितरण कराया जा रहा है। इसके बाद सभी अधिकारी परीक्षा की तैयारियों पर फोकस करने में जुटे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग की सूचना सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित शिक्षा महकमे के अफसरों को भेज दी गई है। परीक्षा प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर होनी है ऐसे में अफसरों से केंद्रों की स्थिति, केंद्रों पर मानवीय संसाधन, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक व सचल दस्ते आदि की तैयारियों पर जानकारी ली जाएगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर आदि के पर्याप्त इंतजाम के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। अफसरों को विशेष हिदायत होगी कि परीक्षा में किसी दशा में नकल न होने पाए। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, जिलों में प्रश्नपत्र प्राप्त होने से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित परीक्षा नियामक कार्यालय तक पहुंचाने पर भी जोर दिया जाएगा।