- अपर महानिदेशक ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

-एक्स-रे रिपोर्टिग न होने पर जताई नाराजगी

GORAKHPUR:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आए अपर महानिदेशक ने शनिवार की सुबह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में डॉक्टर न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की रिपोर्टिग पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जांच की रिपोर्टिग की जाए और उसे एक अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाए। जिससे पता चल सके कि कितनी जांच की जा रही है।

अपर महानिदेशक डॉ। अनेजा ने शनिवार की सुबह 9 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्जरी विभाग में सिर्फ एक जूनियर रेजीडेंट मौजूद थे। वहीं आर्थो इमरजेंसी में एक भी डॉक्टर नहीं मिले। जबकि सेंट्रल पैथोलॉजी में सभी लोग उपस्थित रहे। वहीं गायनिक ओपीडी में कोई कंसल्टेंट नहीं मिला। सिर्फ दो महिला जूनियर रेंजीडेंट मरीजों को देख रहीं थी। बाल रोग विभाग की ओपीडी में सारे डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। इतना ही नहीं रेडियोलॉजी विभाग में न मरीज थे और न ही कोई रेडियोलॉजिस्ट। इसके बाद उन्होंने प्रतिदिन होने वाले एक्स-रे, व अल्ट्रासाउंड जांच संख्या की जानकारी ली और अलग से रजिस्टर में जांच दर्ज करने का आदेश दिया। यहां से वह मेडिसिन विभाग में पहुंचे। ओपीडी में कंसल्टेंट अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर मरीजों को देख रहे थे। जबकि कोई जूनियर डॉक्टर नहीं मिले। यह देखकर अपर महानिदेशक ने नाराजगी जताई और जिम्मेदारों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।