- रंग रोगन का काम शुरू, बरामदे में चल रहे कार्यालय

FATEHPUR : कलेक्ट्रेट में डीएम न्यायालय, मी¨टग हॉल एवं चेम्बर में मेंटीनेंस का काम पूरा होने के बाद अब एडीएम एवं एसडीएम न्यायालय कार्यालय का मेंटीनेंस शुरू कर दिया गया है। अगले एक पखवारे तक चलने वाले इस काम के चलते दोनों ही दफ्तरों को बरामदे में संचालित किया गया है। जबकि न्यायलयों की सुनवाई भी इसी बरामदे में होने की स्थिति है।

लंबे समय बाद हो रहा मेंटीनेंस

बता दें कि डीएम राजीव रौतेला ने जिले में तैनाती के बाद सरकारी ऑफिसों और न्यायालयों को सुविधा संपन्न बनाने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने निरीक्षणों के दौरान कार्यालयों की साफ सफाई, रंग रोगन और बत्ती पंखा और पत्रावलियों के रखरखाव के उचित प्रबंध करने पर जोर दिया है। फिलहाल एडीएम एवं एसडीएम न्यायालय एवं कार्यालय में काम शुरू हो गया। कार्यालय आने वाले फरियादी व वादकारी फिलहाल बरामदों में संचालित हो रहे दफ्तरों में सम्पर्क कर अपना काम निकाल रहे हैं। कर्मचारियों के मानें तो लम्बे समय बाद पहली बार रंग रोगन के साथ मेंटीनेंस का काम हो रहा है। एसडीएम विवेक श्रीवास्तव के अनुसार न्यायालयों को व दफ्तरों को ठीक कराया जा रहा है। अब इनके लिए तय नियम पर भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा।