- एडीएम ने किया एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का निरीक्षण

आगरा। एकलव्य स्टेडियम में बन रहे हॉकी के एस्ट्रोटर्फ का डीएम के आदेश पर निरीक्षण किया गया। एडीएम केपी सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और आरएसओ राजेश कुमार सिंह ने एस्ट्रोटर्फ को देखा। खामियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

नए ग्राउंड पर कैसे हो गए पैचवर्क

एडीएम एस्ट्रोटर्फ पर पैचवर्क देख नाराज हुए। उन्होंने ग्राउंड के लिए कार्यदायी संस्था से नए ग्राउंड पर पैचवर्क होने का कारण पूछा। उसके विकल्प के बारे में भी बात की। अधिकारियों ने ग्राउंड के पीछे बन रहे ड्रेनेज सिस्टम के लिए लग रहे पंपिंग हाउस और वाटर टैंक के काम को भी मानकों के अनुसार नहीं माना। वहीं, ग्राउंड में सीढि़यों के पास लग रहीं जालियों को बिना टर्फ को नुकसान पहुंचाए, उसे ठीक करने को कहा है। एडीएम के निरीक्षण में पाई गई खामियों की डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

एडीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान कुछ चीजों को सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं। ग्राउंड के काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

अनिल कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर