बीस जुलाई से हेलमेट नहीं होने पर थाने में खड़े होंगे दो पहिया वाहन

डीएम ने चेकिंग के लिए बनाई टीम, वाहन सीज करने का आदेश

ALLAHABAD: आने वाले बीस जुलाई से यदि दो पहिया चालक के सिर पर हेलमेट नहीं हुआ तो नीचे बाइक भी नहीं रहेगी। क्योंकि अब शहर में हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है और वाहनों को सीज करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए डीएम संजय कुमार ने चेकिंग टीम का गठन भी कर दिया है। शहरी टीम का नेतृत्व एडीएम सिटी अतुल और ग्रामीण का एडीएम प्रशासन महेंद्र राय करेंगे।

तो होगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि अब जिले में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन बेचे ही नहीं जाएंगे। इसका निर्देश सभी वाहन एजेंसियों को दिया गया है। बिना हेलमेट वाहन बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस की टीमें अलग-अलग चेकिंग करेंगी और हेलमेट नहीं लगाने की दशा में वाहन को सीज किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश भी दिया है।

नही मिलेगा पेट्रोल

इस बार बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल पंपों से भी निराश लौटना पड़ेगा। डीएम ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन को भी बीस जुलाई से बिना हेलमेट वालों को तेल नहीं देने का निर्देश दिया है। आदेश का पालन नही करने पर संबंधित पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।