रूरल एरिया में सीएचसी व पीएचसी में अब प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी मिलेगी सुविधा

जिले के रूरल एरिया में सीएचसी और पीएचसी में भी अब प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा मिलेगी। डीएम सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एयर कंडीशन करने के लिए एक महीने का समय दिया है।

डीएम ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों के ऑपरेशन थिएटर और प्रसव कक्षों में एसी लगवाया जा चुका है। जल्द ही वार्डो को भी एयर कंडीशन कर दिया जाएगा। डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराया जा रहा है। यह स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी है कि लोगाें को सरकारी अस्पतालों में इलाज और प्रसव कराने के लिए प्रेरित करें। ऐसा न होने पर क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने सीएमओ से नाराजगी जताई और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निष्क्रिय आशाओं को बर्खास्त कर उनके स्थान पर नई तैनाती की जाए। जिले में रेडियोलॉजिस्टकी कमी पर भी उन्होंने शासन से बात कर नई तैनाती कराने का आश्वासन दिया।