-अपने जन्मदिन पर शहर में 20 घंटे गुजारेंगे पीएम, बच्चों संग काटेंगे केक

- बीएचयू की सभा में शहर को देंगे सौगात, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

VARANASI

अपना 68वां जन्मदिन मनाने अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लिए सौगातों का पिटारा भी साथ लेकर आ रहे हैं। अपने सांसद और देश के पीएम का जन्मदिन खास बनाने के लिए पूरा तैयारी में लगा है। जगह-जगह केक काटा जाएगा। राज्यमंत्री की अगुवाई में 68 स्थानों पर साफ-सफाई, रक्तदान और मंदिरों में पूजापाठ कराया जाएगा। पीएम 17 सितंबर की रात काशी भ्रमण पर भी निकल सकते हैं और विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन के लिए भी जा सकते हैं।

चौराहों पर बनेगी रंगोली

जन्मदिन पर पीएम के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मंदिरों में हवन और जाप के अलावा चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी। शहर के मुख्य मंदिरों और ऊंचे भवनों पर विशेष सजावट के भी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। रात में पीएम को काशी भ्रमण कराने के लिए रूट पर भी जद्दोजहद जारी है। माना जा रहा है कि पीएम को चौक-मैदागिन आदि क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा।

20 घंटे बिताएंगे काशी में

सोमवार की दोपहर बाद पीएम बनारस पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू पहुंचेंगे, यहां से सड़क मार्ग से रोहनिया के नरउर स्थित प्राथमिक विद्यालय जाकर बच्चों संग जन्मदिन मनाएंगे। इसके बाद पीएम फिर वापस डीएलडब्ल्यू लौटकर उन युवाओं से मुलाकात करेंगे जिन्होंने कूड़ा बेचने वाले बच्चों के जीवन बेहतर करने के लिए काम किया है। इसके बाद पीएम काशी के विकास और विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर योजना पर प्रेजेंटेशन देखेंगे।

शहर को देंगे सौगातें

डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद पीएम 18 सितंबर की सुबह 10 बजे बीएचयू पहुंचेंगे। यहां एम्फीथिएटर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही लगभग 557 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें वैदिक विज्ञान केंद्र, बिजली समेत तीन योजनाओं का शिलान्यास है।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण

- शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी- 36200 लाख रुपये

- 3722 मजरो में विद्युतीकरण का काम- 8461 लाख रुपये

- 90 हजार मीटर लगाने का काम सिंगल फेज के- 990 लाख रुपये

- 33 गुणे 11 केवी विद्युत उपकेंद्र बेटावर का निर्माण- 280 लाख रुपये

- 33 गुणे 11 केवी विद्युत उपकेंद्र कुरुसातो का निर्माण- 258 लाख रुपये

- नागेपुर ग्राम पेयजल योजना- 274 लाख रुपये

- अटल इन्क्यूबेशन सेंटर- 2000 लाख रुपये

- 260 विद्युत चालित चाक कुंभकारी उद्योग के तहत, आधुनिक भट्ठी का आवंटन- 98 लाख रुपये

- 500 मधुमक्खी बाक्स का आवंटन हनी मिशन के तहत- 53.25 लाख रुपये

- 3 रेडीबार्प मशीन का आवंटन खादी व सोलर वस्त्र के अंतर्गत- 7.50 लाख रुपये

इन परियोजना का करेंगे शिलान्यास

- बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना- 1200 लाख रुपये

- रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थेल्मोलाजी- 3800 लाख रुपये

- 132 केवी विद्युत उपकेंद्र चोलापुर, क्षमता 2 गुणे 40 एमवीए का निर्माण- 2308 लाख रुपये