- गोल्ड मेडलिस्ट पूनम यादव के घर पहुंचे डीएम

- पिता ने बताई सड़क की बदहाली तो नई सड़क बनाने के दिए आदेश

VARANASI

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव के गांव को वाराणसी जिला प्रशासन ने सड़क का तोहफा दिया है। सोमवार को मिठाई लेकर पूनम के घर पहुंचे डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने पूरे परिवार का मुंह मीठा कराया। पूनम के पिता कैलाशनाथ यादव ने मुख्य मार्ग से गांव में आने वाली सड़क की बदहाली की तरफ ध्यान दिलाया तो डीएम ने मातहतों को आदेश दिया कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। दांदूपुर गांव की नई सड़क बनाने के लिए उन्होंने महीनेभर का समय दिया है।

सोमवार को दांदूपुर गांव में मेला लगा हुआ था। गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव के घर परिचितों और रिश्तेदारों के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ था। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने घर पहुंचकर पिता को बधाई दी और उनसे कहा कि बनारस की बेटी ने पूरे देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने पूनम और उनके सभी भाई-बहनों के ब्राइट फ्यूचर की कामना की। डीएम ने कहा कि जिले के प्रतिभावान खिलाडि़यों को शासन की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं को जिला प्रशासन प्राथमिकता पर उन्हें मुहैया कराएगा। उन्होंने गांव के बच्चों से भी बातचीत की और पूनम की तर्ज पर खेलों में देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। पूनम के पिता ने गांव की कुछ समस्याओं की तरफ डीएम का ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि हरहुआ विकास खंड के इस गांव के मुख्य मार्ग से आने वाली सड़क की हालत काफी खराब है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आदेश दिया कि गांव की सड़क की तेजी से मरम्मत कराएं और एक महीने में इसे नया कर दें। इस दौरान बीडीओ हरहुआ श्वेतांक सिंह, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, सेक्रेटरी चंद्रभान भी उपस्थित रहे।