Meerut : मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र के चुनाव परिणाम का जहां एक ओर प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार है। दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन भी मतगणना की तैयारियों में अभी से जुट गया है। इस बार क्म् मई को होने वाली मतगणना के दौरान कोई भी उम्मीदवार मतगणना केंद्र के अंदर सुरक्षाकर्मी नहीं ले जा सकेगा। सिर्फ उसी प्रत्याशी को छूट मिलेगी, जिसे एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। उसके साथ भी सिर्फ एक ही सुरक्षाकर्मी अंदर जा सकेगा। निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि क्म् मई को होने वाली मतगणना के लिए सभी अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। क्क् मई को सीसीएसयू प्रेक्षागृह में सभी अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन तीन से चार घंटे का होगा। मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थकों को लाउड स्पीकर से मतगणना की जानकारी दी जाएगी।