- बाहर के कलाकारों पर इस बार प्रशासन नहीं करेगा ज्यादा खर्च

- गत वर्ष से अधिक इस वर्ष जुटाया जाएगा बजट

आगरा। ताज महोत्सव के लिए प्रशासन बजट जुटाने में जुट गया है। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) केपी सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार ताज और बेहतर होगा।

स्थानीय कलाकारों मिलेगा मौका

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस बार के ताज महोत्सव स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। उन्हें मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें के शहर में कार्यक्रम हो और उन्हें प्रस्तुति देने का मौका न मिले तो ये गलत है। उन्हें अपना हुनर दिखाने का भरपूर मौका दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह ने कहा कि इस बार ताह महोत्सव और बेहतर आयोजित किया जाएगा। पहले से अधिक इस बार बजट जुटाना है। बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि पिछले साल से ज्यादा इस साल बजट देना है, जिससे हर साल बेहतर किया जा सके। उन्होंने एडीए, नगर-निगम, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, बीएसएनएल विभाग, टोरंट पावर, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंडियन आयल, भारतीय जीवन बीमा निगम, ग्रीन गैस, देना बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा लीड बैंक से विगत वर्ष कि अपेक्षा इस वर्ष अधिक धनराशि का सहयोग करने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक पर्यटन अमित एवं एलडीएम अन्य विभागों से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।