जांच अधिकारी ने माना गलत नहीं है दुकानें लगाना

रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई की शिकायत पर दिए थे जांच के आदेश

फीरोजाबाद: तिब्बत बाजार के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया। शिकायत पर हुई जांच में अधिकारियों ने पाया दुकानें लगाई जा सकती हैं। इसी के साथ गरीब व मध्यम वर्गीय तबका यहां से सस्ते में गरम कपड़े खरीद सकता है। यहां लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी है।

सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ बाजारों में गर्म कपड़ों का माल बहुतायत में आ गया है। पूर्व में कुछेक ही तिब्बती यहां फड़ पर गर्म कपड़े बिक्री करते थे। इस बार करीब एक दर्जन तिब्बती लोग यहां दुकानें लगाने आए हैं। रामलीला मैदान भी चिन्हित कर लिया। दुकानें लगते देख रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। दो दिन पूर्व जुलूस निकाल जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को ज्ञापन सौंपा था। डीएम ने जांच सिटी मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र को सौंपी, साथ ही वाणिज्य कर अधिकारी से इस संबंध में वार्ता करने के भी निर्देश दिए थे। इसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र ने वाणिज्य कर अधिकारियों से बाजार लगाने के संबंध में कोई कर आदि की जानकारी की। बताया गया कोई भी कहीं भी दुकानें लगा सकता है। जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कोई भी कहीं भी दुकानें लगा सकता है। उन्होंने बताया वाणिज्य कर विभाग के अनुसार बाजार लगने के 30 दिनों में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ सकता है। इसी के साथ ही तिब्बत बाजार के अस्तित्व में मंडरा रहे असमंजस के बादल पूरी तरह छंट गए हैं।