-7 को मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की होगी ब्रीफिंग, 8 को होगा कारकेड का रिहर्सल

PATNA: राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के स्वागत की तैयारी में पटना प्रशासन जुट गया है। गांधी मैदान के बापू सभागार में होने वाले उनके कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति 9 नवंबर को पटना आ रहे हैं। शनिवार को अशोका कन्वेंशन हॉल में कृषि विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुधीर कुमार व अन्य अफसरों के साथ आयोजित मीटिंग में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बापू सभागार में होने वाले कार्यक्रम के प्रतिभागियों के लिए पास जारी किया जाएगा। गाडि़यों की पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान में ही की जाएगी। ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर ट्रेफिक एसपी पीके दास को प्लान बनाने कहा गया है। डीएम ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले अफसरों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को पास निर्गत किया जाएगा। इसके लिए आयोजन से जुड़े अधिकारियों को ऐसे लोगों की सूची जल्द उपल?ध कराने कहा गया है। हवाई अड्डा से लेकर आयोजन स्थल तक चिकित्सा दल सहित पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस तैनात करने को लेकर सीएस को निर्देश दिया गया है। पीएचईडी हवाई अड्डा से लेकर सभागार तक पीने के पानी की व्यवस्था करेगा। इसी तरह भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक जरूरत के हिसाब से बेरिकेटिंग या ड्राप गेट का निर्माण करने कहा गया है।

इन्क्लोजर की व्यवस्था

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी प्रतिभागियों की फ्रिक्सिंग मशीन से जांच होगी।