-श्रीकृष्ण स्मारक भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

-जुड़वा बहनें फरहा एवं शबा ने भी सभी को वोट डालने के लिए किया प्रेरित

patna@inext.co.in

PATNA: शनिवार को श्रीकृष्ण स्मारक भवन, पटना में लोक सभा चुनाव-2019 के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने श्रीकृष्ण स्मारक भवन, पटना में करीब 2000 एवं पटना जिला के 23 प्रखंडों एवम 6 अनुमंडलों में पचास हजार लोगों को वीसी के माध्यम से जागरूक किया.

बहनों ने कहा करें वोटिंग

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जुड़वा बहने फरहा शकील एवं शबा शकील उपस्थित रहीं. उन्होंने अपने जच्वा एवं अदम्य उत्साह के साथ पहली बार 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग दीघा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत किया था.उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा शबा-फरहा के नाम पर एकल मतदाता पहचान पत्र निर्गत किया गया था. जिस कारण उन्होंने एकल मताधिकार का प्रयोग किया था. लोक सभा निर्वाचन-2019 में इन्हें अलग-अलग वोट करने के लिए अधिकार मिल चुका है और ये अब दो मतदाता हैं. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग तिथि के बारे में बताया गया. मुंगेर लोक सभा निर्वाचन,मोकामा एवं बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होगा. पटना साहिब लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा एवं पाटलिपुत्रा लोक सभा क्षेत्रांतर्गत दानापुर, मनेर आदि क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा.