आरटीओ कैंपस में नहीं चला सकेंगे दुकान

>GORAKHPUR: आरटीओ कैंपस में गलत तरीके से झोपड़ी, गुमटी और टिनशेड डालकर दुकान चला रहे लोगों को प्रशासन ने बेदखल कर दिया। पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और आरटीओ अफसरों की मौजूदगी में कैंपस में बुलडोजर चला। अवैध कब्जा हटाते हुए दोबारा तख्त-कुर्सी-मेज लगाने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई। अधिवक्ताओं और दुकानदारों के बवाल करने की संभावना में कैंपस में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आरटीओ के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अतिक्रमण करके चला रहे थे दुकान

आरटीओ कैंपस में गुमटी, टिनशेड लगाकर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। आरटीओ प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने, बिचौलियों को कैंपस से बाहर निकालने के लिए कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस-प्रशासन का अभियान शुरू होते ही 46 लोग कोर्ट चले गए। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। लेकिन उनकी आड़ में कई लोगों ने अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगा ली। आरटीओ परिसर में बैठकर दलाली करने लगे। आरटीओ कैंपस के भीतर जमे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया। सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र ने बताया कि जिनके पास कोर्ट का स्टे था। उनके अलावा अन्य सभी का अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया गया है।