पांच हजार से बीस हजार वर्गमीटर में बनाई रहीं थी कॉलोनियां

प्राधिकरण सचिव ने टीम के साथ मौके पर जाकर की कार्रवाई

फीरोजाबाद: शहर की अवैध कॉलोनियां विकास प्राधिकरण के निशाने पर हैं। मंगलवार दोपहर बिना नक्शा पास कॉलोनियों पर महाबली दौड़ा। प्लॉ¨टग, सड़कें और विद्युत पोल सब कुछ ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई है।

शहर की करीब 19 अवैध कॉलोनियां ऐसी हैं जिनके मालिकों द्वारा फीरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया है। डीएम विजय किरन आनंद ने इन कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत प्राधिकरण सचिव रवींद्र कुमार द्वारा इन कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से कुछ ने तो निर्धारित शुल्क जमा करते हुए नक्शा पास कराने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। इसी के तहत मंगलवार दोपहर बाद प्राधिकरण के अधिकारी जलेसर रोड पहुंचे। यहां जेल के पास अवैध रूप से बनाई जा रहीं कॉलोनियों पर महाबली चला। बाग ¨छगामल निवासी विपिन बंसल, सुनील गुप्ता, अभय गुप्ता द्वारा बिना नक्शा पास कराए जलेसर रोड सुरेंद्र नगर ककरऊ कोठी के पास पांच हजार वर्ग मीटर में कॉलोनी तैयार की जा रही थी। इसी तरह हनुमान रोड निवासी विजय जैन व राजकुमार अग्रवाल द्वारा जलेसर रोड दौलतपुर आवासीय योजना के सामने दस हजार वर्ग मीटर में कॉलोनी बनाई जा रही थी। इसी तरह रोशनगंज निवासी राजकुमार अग्रवाल द्वारा मित्या एंक्लेव के सामने जलेसर रोड पर 20 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। यहां बिजली के खंभे, सड़कें और बाउंड्रीवाल आदि बना रखा था, जिसे महाबली ने ध्वस्त कर दिया। एक कॉलोनाइजर जलेसर रोड निवासी विनोद सिंह ने दो लाख रुपये टीम को जमा करते हुए एक सप्ताह का मौका मांगा है। इस पर उनके यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई में प्राधिकरण सचिव रवींद्र कुमार, प्रभारी अधिशासी अभियंता एसएन प्रसाद, अवर अभियंता सरोज कुमार, केपी पाराशर समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।