- मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा सपा प्रत्याशी का प्रमाण पत्र हो निरस्त

BAREILLY:

जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षक को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सपा एमएलसी प्रत्याशी घनश्याम लोधी को बीजेपी घेरने में जुट गई है। पदाधिकारियों ने मामले पर ट्यूजडे को मीटिंग की। मीटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर सपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त करने की मांग कीे। कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सपा के एमएलसी प्रत्याशी ने सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जांच रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हो गया है। इसीलिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की गई है।

सपा पर लगाए आरोप

आयोजित मीटिंग में आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप ने निर्वाचन आयुक्त को आचार संहिता उल्लंघन मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी पीपी सिंह ने प्रशासन और पुलिस को सपा सरकार के दबाव में बताया, जिससे निष्पक्ष मतदान होने पर सवालिया निशान लगाया। मीटिंग के दौरान उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल से फोन पर बातचीत की और बरेली में चल रही सपा प्रत्याशी की गतिविधियां बताई। निर्वाचन अभिकर्ता राजन सक्सेना ने मतदान को सीआरपीएफ की निगरानी में कराने को कहा। मीटिंग में पूरन लाल लोधी, महाराज सिंह, एनएल गंगवार, अमिताभ सिंह, देवेंद्र, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।