PATNA : आयुक्त पटना आनंद किशोर और पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खां तथा उप पुलिस महा निरीक्षक पटना राजेश कुमार की उपस्थिति में बोरिंग रोड चौराहा से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया गया।

यह अतिक्रमण बोरिंग रोड चौराहा से पाटलिपुत्र मोड़ तक हटाया जाना था। पूर्व घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन और नगर निगम के आपसी सामंजस्य में छेड़े गए इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

5 हजार वसूल कर केस दर्ज कराओ

आयुक्त ने नगर निगम और जिला प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वे अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नरमी न बरतते हुए पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूल करें और उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाएं। उन्होंने निगम को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त नूतन राजधानी अंचल की सामग्री गर्दनीबाग स्टेडियम और पाटलिपुत्रा मैदान में रखी जाए। कंकड़बाग और बांकीपुर स्थित जब्त सामग्री बाजार समिति बहादुरपुर में रखी जाए। जुर्माना जमा होने के बाद ही सामान वापस किया जाएगा।