कलेक्ट्रेट में दिन भर निकला टेंडर

डीएम आफिस में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसलिए डीएम रवि कुमार एनजी कलेक्ट्रेट सभागार में पब्लिक से मिलते हैं। दो दिनों से डीएम अन्य कार्यक्रमों में बिजी है.  जरूरतमंद लोगों को उनको आवास पर जाना पड़ रहा है। इसमें ज्यादातर नेता शामिल हैं। थर्सडे को डीएम कलेक्ट्रेट नहीं गए। उनके बैठने वाली जगह पर आबकारी विभाग का टेंडर  निकाला जा रहा था। दोपहर दो बजे तक ठेकेदारों का जमावड़ा लगा रहा।

कोई नौसढ़ तो कोई मानबेला में मिलेगा साहब

जीएमसी में दो दिनों से अफसरों का टोटा नजर आ रहा है। नगर आयुक्त और डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर के साथ- साथ अन्य अफसर भी गायब हो जा रहे हैं। थर्सडे को जीएमसी में  नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त के मौजूद न रहने से सन्नाटा पसरा रहा। कर्मचारियों से पूछने पर लोगों ने बताया कि कुछ लोग नौसढ़ में इनक्रोचमेंट हटवाने गए है तो कुछ लोग  मानबेला में डटे हुए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि यहां अभी कोई काम नहीं हो पाएगा। कोई जरूरत होगी तो 15 फरवरी के बाद आइएगा।

पब्लिक की भीड़ शहर में आएगी। जन सुविधाओं को देखते हुए जीएमसी की तरफ से व्यापक तैयारी की जा रही है। अलग- अलग टीम बनाकर तैयारी की जा रही है। ताकि किसी को  कोई प्रॉब्लम न हो।

आरके त्यागी, नगर आयुक्त