- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दूसरे दिन भी उमड़ी स्टूडेंट्स की भीड़

- बीएससी मैथ्स में 54 स्टूडेंट्स को मिला दाखिला

ALLAHABAD: कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दूसरे दिन बीए में ओबीसी कैटेगरी के फ्0ब् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवेश निदेशक प्रो। जगदंबा सिंह ने बताया कि सैटरडे को बीए में क्फ्ख् अंक पाने वाले ओबीसी कंडीडेट्स एडमिशन के लिए बुलाया गया था। जिसमें से फ्0ब् स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया। वहीं बीएससी मैथ्स में बची सीटों के लिए ओबीसी कैटेगरी के अन्तर्गत क्फ्ख् अंक और एससी में 88 अंक पाने वाले कंडिडेट्स को कॉल किया गया था। जिसमें से भ्ब् कंडिडेट्स ने एडमिशन लिया।

चार अगस्त के लिए जारी हुई कटऑफ

प्रवेश निदेशक प्रो। जगदंबा सिंह ने बताया कि चार अगस्त को होने वाले एडमिशन के लिए कटऑफ जारी कर दी गई। इसमें बीम्यूज वोकल के अंतर्गत क्ख्8 अंक से अधिक पाने वाले सभी कंडिडेट्स को कॉल की गई है। इसमें ओबीसी कैटेगरी में 88 अंक और एससी कैटेगरी में 99 अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को भी कॉल किया गया है। बीम्यूज तबला के अन्तर्गत सभी का सलेक्शन कर लिया गया है। बीपीई में ओबीसी कैटेगरी में क्भ्भ् अंक से ऊपर पाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए कॉल किया गया है। बीएसी में ख्फ्क् अंक पाने वाले सभी कंडिडेट्स के साथ ही ओबीसी में क्9क्, एससी क्97 और एसटी में सभी कंडिडेट्स को एडमिशन लिए कॉल की गई है। बीएससी होम साइंस में 99 अंक पाने वाले सभी कंडिडेट्स के साथ ही ओबीसी में भ्भ्, एससी में फ्0 और एसटी कैटेगरी में सभी कंडिडेट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया है।