-इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में भी है एडमिशन का मौका

-17 जून 2016 को स्थापित विवि में शुरू हो चुकी है दाखिले की प्रक्रिया

-एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ALLAHABAD: न्यू एकेडमिक सेशन 2018-19 में प्रवेश के लिए हर तरफ प्रवेश प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है। इसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजेस, ईसीसी, हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय जैसे संस्थान अहम हैं। इसी क्रम में जून 2016 में स्थापित इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में भी दाखिले का विकल्प ओपन हो चुका है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास अवसर है कि वे केन्द्रीय विवि के अलावा राज्य विश्वविद्यालय से पढ़ाई करके भी कॅरियर की राह आसान बना सकते हैं।

एडमिशन डेट पर दिखानी होगी मार्कशीट

राज्य विवि के कुलसचिव डॉ। साहब लाल मौर्या की ओर से जारी एडमिशन नोटिस में कहा गया है कि सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे। लेकिन यदि आवेदकों की संख्या कम रही तो प्रवेश अर्हकारी परीक्षा की मेरिट के क्रम में सीधे भी दिया जा सकता है। लेकिन इसका निर्णय प्रवेश समिति लेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विवि द्वारा निर्धारित अर्हता की अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। परन्तु उनका प्रवेश प्रवेश तिथि तक उत्तीर्ण अंकतालिका प्रस्तुत करने पर ही अनुमन्य होगा।

एडमिशन 2018-19

यूनिवर्सिटी कैम्पस के कोर्स

-एमए इन हिन्दी, इकोनॉमिक्स, एन्सिएंट हिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, मास्टर इन सोशल वर्क, एमकॉम

-एमकॉम, एमए एवं एमएसडब्ल्यू के प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 30 सीटें विवि परिसर में निर्धारित हैं।

संबंधित कॉलेजेस के प्रोफेशनल कोर्स

-थ्री इयर एलएलबी, फाइव इयर बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीपीएड, एमपीएड, एमएड

इनका रखें ध्यान

-अभ्यर्थी को पूरित आवेदन पत्र की स्वसत्यापित फोटोप्रति विवि में जमा करना होगा।

-अभ्यर्थी पूरित आवेदन पत्र एवं चालान की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेगा। इसे प्रवेश के समय प्रस्तुत करना होगा।

-अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 600 रुपए, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु 400 रुपए चालान के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा।

-चालान वेबसाइट से डाउनलोड करते हुए एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकता है।

-विवि द्वारा निर्धारित अर्हता की अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। परन्तु उनका प्रवेश प्रवेश तिथि तक उत्तीर्ण अंकतालिका प्रस्तुत करने पर ही अनुमन्य होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

-31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

-प्रवेश परीक्षा की डेट 23 एवं 24 जून है।

-राज्य विवि की वेबसाइट www.alldstateuniversity.org है।

-प्रवेश अर्हकारी परीक्षा की मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। परन्तु अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगा।

-प्रवेश परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम अर्हकारी परीक्षा के स्तर का होगा।

यहां कर सकते हैं सम्पर्क

-यूनिवर्सिटी हेल्प लाइन नम्बर- 8400919565

-ईमेल आईडी- asuhelpline@gmail.com

-हेल्पलाइन पर सम्पर्क सुबह 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक किया जा सकता है।

राज्य विवि की वेबसाइट पर प्रत्येक कोर्स में मिनिमम क्वॉलीफिकेशन का क्राइटेरिया दिया गया है। आवेदन के समय कोई दिक्कत हो तो छात्र हेल्प डेस्क के जरिए अपनी समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।

-डॉ। साहब लाल मौर्या, रजिस्ट्रार इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी