1493 स्टूडेंट्स ने डाउनलोड किए ऑफर लेटर

आज ऑफर लेटर डाउनलोड करने का आखिरी मौका

Meerut। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए शनिवार को दूसरी ओपन मेरिट के तहत ऑफर लेटर डाउनलोड करने की शुरुआत हो गई। इस दौरान करीब 1493 स्टूडेंट्स ने अपने ऑफर लेटर डाउनलोड किए।

9 जुलाई को दूसरी मेरिट

हालांकि स्टूडेंटस को इस दौरान काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। ऑफर लेटर डाउनलोड करने का सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके बाद सोमवार से कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में दूसरी मेरिट नौ जुलाई को जारी की जाएगी। इसके तहत स्टूडेंट्स 11 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।

यूजी में दोबारा रजिस्ट्रेशन 9 से

जिन स्टूडेंट्स को सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाया है, वह 9 जुलाई से शुरु होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में दोबारा आवेदन करवा सकते हैं। सीसीएसयू के प्रेस प्रवक्ता डॉ। प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके तहत 142 पुराने और 80 नए कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया चलेगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सिटी में 9 जुलाई सुबह से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।