- स्टूडेंट ने एडमिशन की प्रक्रिया और सीट विभाजन पर जताई आपत्ति

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस बार एलएलएम के एडमिशन फंस सकते हैं। हाल में एक स्टूडेंट्स की ओर से लखनऊ हाईकोर्ट में एलएलएम के एडमिशन पर एक रिट दायर की गई है। इसकी सुनवाई शनिवार को इलाहाबाद बेंच की लखनऊ खंडपीठ में होगी। इसमें याची ने एलएलम के एडमिशन की प्रक्रिया और इसके सीट विभाजन पर आपत्ति जताई है। अगर कोर्ट शनिवार को मामले पर स्टे दे देती है तो एलएलएम के एडमिशन फंस जाएंगा। ऐसे में एक अगस्त से होने वाली एलएलएम की काउंसलिंग स्थगित हो जाएगी।

मेरिट पर एडमिशन क्यों

याचिका में दो मुद्दे उठाए गए हैं इसमें एक तो याची ने यह आपत्ति जताई है कि जब इस बार एंट्रेंस प्रक्रिया शुरू की गई है तो एलएलएम में मेरिट पर एडमिशन क्यों लिये जा रहे हैं। वहीं, दूसरी आपत्ति याची ने सीट विभाजन पर की है। एलयू में 20 प्रतिशत सीटें अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए होती है, जबकि 80 प्रतिशत सीटें एलयू के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। ऐसे में अन्य यूनिवर्सिटी के जितने भी आवेदन आएंगे उन्हें उसी बीस प्रतिशत से मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। एलयू में एलएलएम की मात्र 30 सीटें है। ऐसे में अन्य यूनिवर्सिटी की सिर्फ छह सीट ही बनती है। याची यह सवाल उठाया है कि यह विभाजन किस आधार पर किया गया है।