- एलएलबी और बीकाम में एडमिशन के लिए आज से काउंसिलिंग

- पहले दिन ही दोनों कोर्स की सीटें फुल होने के आसार

एडमिशन की काउंसिलिंग शुरू होगी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : एलयू में मंडे को यूजी कोर्सेस में एडमिशन की काउंसिलिंग शुरू होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने जेके ब्लॉक और एमबीए बिल्डिंग में दो सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन यूजी में बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और एलएलबी फाइव इयर में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग 30 जून तक चलेगी। कैंडीडेट्स की सहूलियत के लिए इस बार ऑन कैंपस ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। सिर्फ कैंडीडेट्स को ही काउंसिलिंग सेंटर्स में जाने की अनुमति होगी।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया

- सेंटर पर रिपोर्टिग

- डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन

- जीरो फीस का वेरीफिकेशन एससी-एसटी कैंडीडेट्स के लिए

- विषय का आवंटन

- फीस जमा करना

- अलॉटमेंट लेटर

इसका रखें ध्यान

- रिपोर्टिग काउंटर सिर्फ 30 मिनट के लिए खुलेगा। यहां समय पर रिपोर्ट करें। देर से आने पर सीट पर दावा खत्म हो जाएगा।

- वेरीफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट, फोटो और पता आईडी, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, हाईस्कूल की मार्कशीट व प्रमाण पत्र, इंटर की मार्कशीट, चार पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, अगर लागू हो तो, आय प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, सब कैटेगरी प्रमाण पत्र लाने होंगे।

- काउंसिलिंग के दिन ही फीस जमा होगी। फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा की जा सकेगी।

- 15 जुलाई तक सभी का स्टूडेंट्स लॉगइन बनकर तैयार हो जाएगा.

पहले दिन बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में इस रैंक तक के स्टूडेंट

कैटेगरी ओपन रैंक यहां से ओपन रैंक यहां तक टाइमिंग

ओपन कैटेगरी 1 50 10:00

ओपर कैटेगरी 51 125 11:30

ओपन कैटेगरी 126 210 12:30

ओपन कैटेगरी 211 274 02:30

नोट्स- सब कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से

दिव्यांग ओपन रैंक - 262, 1353, 1643, 1927, 2063, 2307, 2316, 3118, 3142

फ्रीडम फाइटर ओपन रैंक - 1874, 2842, 3521, 5417, 7942

डिफेंस पर्सनल ओपन रैंक - 17, 98, 151, 218, 305, 613, 710, 822, 928, 999, 1069, 1126, 1188, 1203, 1222

एलएलबी फाइव इयर में पहले दिन काउंसिलिंग की रैंक

कैटेगरी ओपन रैंक यहां से ओपन रैंक यहां तक टाइमिंग

ओपन कैटेगरी 1 30 09:30

ओपर कैटेगरी 31 50 10:30

वेटिंग लिस्ट

कैटेगरी ओपन रैंक यहां से ओपन रैंक यहां तक टाइमिंग

ओपन वेटिंग 51 75 01:30

ओपर वेटिंग 76 90 02:30

ओपन वेटिंग 91 125 03:30

नोट्स- सब कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से

दिव्यांग ओपन रैंक - 700

दिव्यांग वेटिंग लिस्ट - 751, 1435, 1451, 1548

फ्रीडम फाइटर ओपन रैक - 720

फ्रीडम फाइटर वेटिंग रैंक - 1198

डिफेंस पर्सनल ओपन रैंक - 33, 50, 103

डिफेंस पर्सनल वेटिंग रैंक - 120, 273, 455, 524, 670