BAREILLY: राइट टू एजुकेशन के तहत बरेली के 66 बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को कक्षा 1 और एलकेजी, यूकेजी में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में 295 आवेदन हुए थे। वेरीफिकेशन के बाद सभी शर्तो पर लाभान्वित होने से 66 बच्चों का विधिक प्रक्रिया से चयन हुआ। मंडे को ब्लॉक कार्यालयों पर लिस्ट चस्पा हो जाएगी। प्रवेश की कार्रवाई बीडीओ स्तर से संपन्न होगी। लिस्ट के मुताबिक पेरेंट्स बच्चों के चयन की जानकारी ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 

यहां पढ़ेंगे चयनित स्टूडेंट्स

विधिक प्रक्रिया से चयनित बच्चों के प्रवेश के लिए स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। सभी चयनित बच्चे हांडा पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हा‌र्ट्स, न्यू इंग्लिश स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, केपीएम इंटर कॉलेज, पद्मावती एकेडमी, स्कॉलर पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, सेंट बाल कॉन्वेन्ट, ब्रज भूषण पब्लिक स्कूल, क्रिस्टल पब्लिक स्कूल, स्वीट एंजेल्स, शुभम विद्या मन्दिर, सरस्वती ज्ञान मन्दिर, गुरु, श्री नारायण विद्या मन्दिर में एडमिशन होगा। दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी लिस्ट भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।