- कॉलेज प्रबंधन को ओएमआर शीट्स का है इंतजार

- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो सकती है। कॉलेज प्रबंधन को ओएमआर शीट पहुंचने का इंतजार है। डीएवी के प्राचार्य डॉ। अजय सक्सेना ने बताया कि जैसे ही कॉलेज में ओएमआर शीट्स पहुंच जाएगी, ऑफलाइन एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे।

तैयारियों में जुटा कॉलेज प्रबंधन

डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जून से शुरू हो सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां में जुट गया है। कॉलेज में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रक्रिया भी शुरू होंगी। छात्र संघ की डिमांड पर डीएवी में ऑफलाइन एडमिशन होंगे। आपको बता दें कि डीएवी को छोड़ सभी डिग्री कॉलेजों में सिर्फ एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही कराए जा रहे हैं। जो कि 20 जून तक चलने हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स एडमिशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं। डीएवी में ऑफलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। इधर, छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने 16 जून से ही एडमिशन प्रक्रिया के तहत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने को कहा है। ऐसे में हर हाल में कॉलेज का काउंटर खोलने होंगे।