Schools  में पूरी हो चुकी तैयारियां
एडमिशन को लेकर सिटी के तमाम स्कूल्स में तैयारी पूरी हो चुकी है। बस एडमिशन लिस्ट को रिलीज करने भर की देर रह गई है। सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि 18 जनवरी को लिस्ट रिलीज की जाएगी। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि सिटी के कुछ स्कूल्स में 19 जनवरी को संडे के दिन लिस्ट एनाउंस करेगी।

Online release होगी list
सिटी के दयानंद पŽिलक स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल समेत कुछ स्कूल्स में ऑनलाइन लिस्ट रिलीज की जाएगी। इसके आलावा एडीएल सनसाइन स्कूल में स्कूल नोटिस बोर्ड के साथ-साथ स्कूल की वेबसाइट पर भी लिस्ट पŽिलश की जाएगी। ऑनलाइन लिस्ट रिलीजिंग कर रहे ज्यादातर स्कूल्स दोपहर 2 बजे स्कूल की वेबसाइट पर लिस्ट रिलीज करेंगे।

Reserved seats पर नहीं आए applications
पिछले साल की तरह इस बार भी बीपीएल कोटे के लिए रिजर्व की गई 25 परसेंट सीट्स के लिए अप्लीकेशंस नाम मात्र आई हैं। सिटी के मोतीलाल नेहरू पŽिलक स्कूल में रिजर्व 30 सीट्स के लिए एक भी अप्लीकेशन नहीं आई है। वहीं सेंट मेरीज स्कूल में केवल 17 अप्लीकेशंस आई हैं, जिनमें से 10 को नॉमिनेट भी किया गया है। इसी तरह केरला समाजम मॉडल स्कूल में भी बीपीएल के लिए रिजर्व 50 सीट्स के लिए केवल 5 अप्लीकेशंस आई है। ऐसे में स्कूल एडमिनिस्ट्रेशंस का कहना है कि जब लोग ही अप्लाई नहीं करते तो इसमें स्कूल एडमिनिस्ट्रशन क्या कर सकता है?

 आरटीइ के तहत 25 परसेंट सीट्स रिजर्व की गई हैं तो लोगों को इसका बेनेफिट उठाना चाहिए। पैरेन्ट्स के सुविधा के लिए डीएसइ ऑफिस में आरटीइ सेल बनाया गया है।
-इंदुभूषण सिंह, डीएसइ

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk