- CBSE और CISCE का रिजल्ट जारी, एडमिशन के लिए तैयार शिक्षण संस्थान

GORAKHPUR: सीबीएसई व सीआईएससीई के रिजल्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन सीजन का आगाज हो गया है। अब 12वीं पासआउट स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में कॅरियर का प्लान आगे बढ़ाने में लगे हैं। इसे देखते हुए देशभर की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेज सहित यहां के शिक्षण संस्थानों ने भी एडमिशन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में डीडीयूजीयू व संबद्ध कॉलेजेज भी एडमिशन प्रॉसेस को आगे बढ़ाने में लगे हैं।

कहीं पीछे न रह जाएं

बता दें, सीबीएसई और सीआईएससीई ने इस बार रिजल्ट लेट घोषित किए हैं। वहीं, यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। इसे देखते हुए यहां के कॉलेजेज ने आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है। कॉलेजेज का दावा है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार तीनों बोर्ड मिलाकर ज्यादा आवेदन आएंगे। ऐसे में कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें भी बढ़ाने पर चर्चा चल रही है।

एंट्रेंस में ही होगा एडमिशन

सिटी में कॉमर्स का बेस्ट कॉलेज कहे जाने वाले इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने इस बार से प्रवेश परीक्षा कराकर ही एडिमशन लेने का मन बनाया है। इसके लिए तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। पिछले साल तक मेरिट बेसिस पर दाखिला होता था।

यहां इन कॉलेजेज के लिए रहती है मारामारी

- सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज

- डीवीएनपीजी कॉलेज

- डीएवी पीजी कॉलेज

- इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स

- सेंट जोसेफ वुमन कॉलेज

फैक्ट फाइल

सत्र 2016-17

- सीबीएसई में 12वीं के छात्रों की संख्या - 7,667

- यूपी बोर्ड के 12वीं छात्रों की संख्या - 68,923

- सीआईएससीई के 12वीं छात्रों की संख्या - 2,500

सत्र 2015-16

- सीबीएसई में 12वीं छात्रों की संख्या - 6,840

- यूपी बोर्ड के 12वीं छात्रों की संख्या - 63,223

- सीआईएससीई बोर्ड के 12वीं छात्रों की संख्या - 2,130

डीडीयूजीयू में इतनी हैं सीट्स

कोर्स सीट्स

बीए 1950

बीकॉम 400

बीएससी मैथ 240

बीएससी बायो 120

बीएससी एमएलटी 60

बीएससी नर्सिग 60

बीएससी एजी 240

बीसीए 40

बीबीए 60