- बीएससी पर निर्णय स्थलीय परीक्षण के बाद

- पीजी संबंधी आवेदनों पर सप्ताह भर में निर्णय

GORAKHPUR: स्नातक की सीटें बढ़ने का इंतजार कर रहे प्रवेशार्थियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 30 महाविद्यालयों में बीए और बीकॉम की सीटों में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है। जबकि बीएससी की सीटें बढ़ाए जाने से पहले कॉलेज में सुविधाओं का स्थलीय परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा परास्नातक सीटें बढ़ाने पर एक सप्ताह के भीतर फैसला होगा। शुक्रवार को संपन्न यूनिवर्सिटी प्रवेश समिति की बैठक में स्नातक सीटों में इजाफे के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। इस दौरान कुल 44 आवेदनों में से 30 को बढ़ोतरी की अनुमति दी गई। यह वे कॉलेज हैं जिन्होंने आवेदन पत्र के साथ यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे। साथ ही इनकी सभी मूल सीटों पर प्रवेश हो चुका था। इसके अलावा सांध्यकालीन कक्षा संचालन के लिए किसी को भी एलिजिबल ना पाते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई है। प्रवेश समिति के निर्णय के बाद अब नौ अगस्त तक सभी कॉलेजों को इसकी औपचारिक सूचना मिल जाएगी।