second ranker
बीएससी (बायो) और बीकॉम के एंट्रेंस में टॉप करने वाले कैंडिडेट एडमिशन लेने नहीं पहुंचे। बीकॉम की सेकंड रैंकर आयुषी जैन, थर्ड रैंकर शीलत व पांचवीं रैंक की वर्तिका ने एडमिशन लिया। बीएससी (बायो) एंट्रेंस टेस्ट के टॉप फाइव रैंक के कैंडिडेट एडमिशन लेने नहीं आए। बायो में छठे रैंक की अनामिका सिंह, सातवें रैंक की रूपाली त्रिपाठी व नौवें रैंक की प्रिया मिश्रा ने एडमिशन लिया।

नहीं पहुंचे 227 candidate
एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो। बीएन सिंह के मुताबिक बीएससी बायो व बीकॉम में पहले दिन रिपोर्ट करने वाले सभी कैंडिडेट्स का एडमिशन कर लिया गया। एडमिशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉ। आरएस सिंह के मुताबिक बीकॉम में पहले दिन 298 कैंडिडेट्स को कॉल किया गया था, जिसमें 198 कैंडिडेट्स ने काउंसिलिंग के बाद एडमिशन ले लिया। बीएससी में 200 कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, जिसमें से 98 कैंडिडेट प्रवेश भवन पहुंचे और एडमिशन लिया।

आज भी होगा admission
एडमिशन सेल की प्लानिंग के मुताबिक बीएससी बायो व बीकॉम में संडे को भी एडमिशन जारी रहेगा। एडमिशन के दूसरे दिन जहां बीएससी बायो के लिए ओबीसी, एससी व एसटी कैंडिडेट्स को बुलाया गया है वहीं दूसरी ओर बीकॉम में केवल एससी व एससी कैंडिडेट्स का एडमिशन होगा।
 
आज की merit
b.sc (bio)
- 118 & above marks (obc candidate)
- 101 & above marks (sc candidate)
- all st candidate

b.com
- 125 & above marks (sc candidate)
- all st candidate


मदद को आए आगे
एयू में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की मदद को एक साथ कई हाथ उठे। एडमिशन सेल की ओर से जहां इंक्वॉयरी काउंटर से सभी जानकारी दी जा रही थी वहीं एनएसयूआई सहित कई अन्य संगठनों ने कैंप लगाकर स्टूडेंट्स की हेल्प की। कैंडिडेट्स के साथ आए पैरेंट्स को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी एडमिशन सेल में व्यापक इंतजाम किए थे।