-बीएन कॉलेज व साइंस कॉलेज में फ‌र्स्ट कट ऑफ लिस्ट जारी

क्कन्ञ्जहृन्: पटना यूनिवर्सिटी का मिशन एडमिशन तीन जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। बीएन कॉलेज और साइंस कॉलेज में पहली कट ऑफ जारी कर दी है। बीएन कॉलेज में बीए और बीएससी के एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ के बारे में प्रिंसिपल डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बीए में जनरल का कट ऑफ 75 से 57 तक, बीसी टू में 56 से 54 तक, बीसी वन में 56 से 49 तक जबकि एससी और एसटी कोटे में 56 से 43 तक गया है। जबकि बीएससी मैथ में जनरल का कट आफ 78 से 50 तक और बीसी टू में 49-48 तक कट ऑफ गया है। बीएससी बॉयो में जनरल का कट ऑफ 83 से 52 जबकि बीसी टू कोटे में 51 से 44 तक रहा है।

साइंस कॉलेज का कट ऑफ गया हाई

इस बार साइंस कॉलेज का कट ऑफ हाई गया है। साइंस कॉलेज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मैथ अनरिजर्व सीटों का कट आफ 78-55 गया है जबकि मैथ के नॉन गारंटी अनरिजर्व सीटों के लिए कट ऑफ 54-50 गया है। जबकि मैथ नॉन गारंटी अनरिजर्व के लिए कट ऑफ 49-47 गया है। मैथ गारंटी बीसी- वन के लिए 54-48 जबकि बीसी टू के लिए 54-51 गया है। मैथ नॉन गारंटी बीसी वन के लिए 47-44 जबकि बीसी टू 50 - 46 गया है। जबकि बॉयो में यह और हाई कट आफ है। इस बारे में एडमिशन कमेटी के मेंबर एमपी त्रिवेदी ने बताया कि बॉयो गारंटीड अनरिजर्व के लिए 89-63 जबकि बॉयो नान गारंटी अनरिजर्व 62-56 कट ऑफ है। बॉयो गारंटी अनरिर्जव के लिए 55-50 गया है। बॉयो बीएससी एससी के लिए 62-38 जबकि बीसी टू के लिए 62-54 गया है।

ये डाक्यूमेंट जरूर लेकर पहुंचें

पटना यूनिवर्सिटी सेंट्रल एडमिशन प्रासेस के लिए यह सूचना दी गई है कि सभी प्रतिभागी जरूरी डाक्यूमेंट लेकर ही आएं । इसमें ऑनलाइन फार्म का प्रिट आउट, मैट्रिक एडमिट कार्ड, सर्टिफिकेट, मा‌र्क्सशीट, इंटर की सर्टिफिकेट और मा‌र्क्सशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन, यदि सेशन गैप है तो गैप सर्टिफिकेट और आधार कार्ड अनिवार्य है।

छात्र संघ लगाएगा हेल्प डेस्क

छात्र संघ की ओर से यह निर्णय लिया गया कि एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं के हेल्प के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। साथ ही हेल्प लाइन नंबर 9507352218 जारी किया गया। वहीं, छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने पीयू वीसी डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह से मांग किया कि पूरी नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए।