1800 स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम

पटना कॉलेज में लगभग 1,800 स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस दिया, जबकि दूसरे सेंटर साइंस कॉलेज में 600 स्टूडेंट्स ने एग्जामिनेशन दिया। पटना कॉलेज में सिर्फ आट्र्स की पढ़ाई होती है और यहां 600 सीटें हैं। यहां स्टूडेंट्स की प्रेजेंस भी अच्छी-खासी रही। लगभग 98 परसेंट स्टूडेंट्स अपीयर हुए। एक दिन पहले एलएलबी में इंविजिलेटर्स द्वारा हुए अनफेयर मींस के बाद कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर्स स्पेशल केयर लेता दिखा।

15 से पहले निकलेगा कट ऑफ लिस्ट

एडमिशन टेस्ट होने के बाद अब स्टूडेंट्स को इंतजार है एंट्रेंस रिजल्ट का। बुधवार को टेस्ट होने के तुरंत बाद से ही इवैल्यूएशन प्रॉसेस भी शुरू हो गया। गुरुवार से इवैल्यूएशन शुरू हो जाएगा। पटना कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज प्रो रणधीर कुमार सिंह का कहना है कि हम हर हाल में 15 जुलाई से पहले एंट्रेंस रिजल्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट रिलीज कर देंगे। इसके बाद 16 जुलाई से एडमिशन प्रॉसेस भी शुरू हो जाएगा। प्रो सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि दो बार लिस्ट रिलीज होगी।

एक क्वेश्चन का ऑप्शन गलत

पटना कॉलेज के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान एक क्वेश्चन के आंसर में जो ऑप्शन दिए गये थे, वे गलत थे। क्वेश्चन में 'करो या मरोÓ नारा देने वाले का नाम पूछा गया था, लेकिन चार ऑप्शन में दो की सीरियल को 'बीÓ ही रखा गया था। स्टूडेंट्स की शिकायत के बाद कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने तुरंत एक्शन लेते हुए डिसीजन लिया कि बी और सी दोनों ऑप्शन को भरने वाले स्टूडेंट्स को फुल माक्र्स दिए जाएंगे।