PATNA :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन की तिथि में विस्तार कर दिया गया है। अब प्रथम सूची के आधार पर इंटर में 29 अगस्त तक नामांकन होगा। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार नामांकन की अवधि 27 अगस्त को समाप्त हो गई। बोर्ड का कहना है कि यह अंतिम अवधि है। उसके बाद कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि प्रथम सूची के आधार पर फिलहाल इंटर में नामांकन लिया जा रहा है। अब तक राज्य के 3262 इंटर स्तरीय स्कूलों व कॉलेजों में आठ लाख छात्रों का नामांकन हुआ है। दो दिनों में और वृद्धि होने की उम्मीद है। इंटर में नामांकन के लिए 19 अगस्त को छात्रों की सूची जारी की गई थी। स्कूल-कॉलेजों में 29 तक जितना नामांकन होगा, उसकी अद्यतन स्थिति 30 को बोर्ड के पोर्टल पर जारी की जाएगी।

स्नातक में एडमिशन के लिए दूसरी सूची जारी

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि स्नातक में नामांकन के लिए दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। स्नातक में नामांकन के लिए छात्र कम से कम पांच कॉलेजों एवं अधिकतम 20 कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। जिन छात्रों का द्वितीय चरण में चयन नहीं हो पाया है, उनके लिए तीसरी सूची निकाली जाएगी। जिन छात्रों ने कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उन्हें भी स्नातक में नामांकन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। उन्हें स्नातक की तृतीय सूची में शामिल किया जाएगा।